चित्रगुप्त सभा (तरैया ), की स्थापना 18/10/2018 को तरैया, मधुबनी के समस्त चित्रांसो की उपस्थिति में चित्रगुप्त पूजा समिति के रूप में किया गया ! जिनमे अनेक स्तर के पदाधिकारी , और कार्यकर्ता का चुनाव किया गया और तरैया के सभी चित्रांसो को इसका स्वतः रूप से सदस्य के रूप में मान्यता दी गयी, जिसका विवरण हमारे सदस्य वाले Links पर उपलब्ध है ! चित्रगुप्त सभा (तरैया ) का मुख्य उद्धेश्य तरैया गाँव में प्रत्येक वर्ष भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजा धूमधाम और हर्षो उल्लास के साथ मानना , तरैया में कायस्थ टोला के समीप चित्रगुप्त भवन और मंदिर का निर्माण करना , तथा समाज के सभी वर्गों को पुत्री की शादी, पढाई, और बीमारी के समय यथोचित सहायता करना |